"नीतीश कुमार ही होंगे NDA के CM फेस", बोले गिरिराज सिंह- सीट शेयरिंग को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं

Wednesday, Oct 08, 2025-03:58 PM (IST)

Bihar NDA CM Face: वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे। उन्होंने राजग के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह के मतभेद की बात को खारिज करते हुए कहा कि इस पर बातचीत जारी है और जल्द ही अंतिम फार्मूला तय कर लिया जाएगा। 

गिरिराज सिंह बोले- सीट बंटवारे को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं

पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए राजग का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। राजग के भीतर सबकुछ ठीक है... विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम फार्मूला जल्द ही तय कर लिया जाएगा... जिसकी जानकारी आप सबको समय पर मिल जाएगी।” 

‘इंडिया' गठबंधन पर साधा निशाना

उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन एक “विभाजित घराना” बन चुका है। सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं, महागठबंधन के नहीं। अब कांग्रेस नेतृत्व के इस बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चिंतित और भयभीत हैं... महागठबंधन का नेतृत्व अभी तक तय नहीं हुआ है। मैं इतना ही कहूंगा कि राजग की नीति, नेतृत्व और नीयत तीनों स्पष्ट हैं और इसमें कोई असंतोष नहीं है।” गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static