NDA Seat Sharing: एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, इस दिन जारी होगी पहली लिस्ट!
Thursday, Oct 09, 2025-05:42 PM (IST)

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर अब सहमति बनने लगी है। सूत्रों के अनुसार, एनडीए गठबंधन में JDU और BJP के बीच सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है। अगर सब कुछ तय समय पर रहा तो 13 अक्टूबर को पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।
मुख्यमंत्री हाउस में हुई JDU की अहम बैठक
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू (JDU) की एक अहम बैठक हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस बैठक में चुनावी रणनीति, सीट बंटवारा और पहले चरण के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के सीनियर नेता संजय झा को निर्देश दिया कि पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम जल्द फाइनल किए जाएं, ताकि नामांकन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर सीट शेयरिंग पर अंतिम बातचीत जल्द की जाए।
नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री तय?
इस बैठक में सबसे अहम चर्चा का विषय रहा सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का संभावित चुनाव लड़ना। सूत्रों का दावा है कि नालंदा जिले की हरनौत विधानसभा सीट से निशांत कुमार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बता दें कि हरनौत सीट से नीतीश कुमार खुद भी विधायक रह चुके हैं, और यह उनका गृह क्षेत्र भी माना जाता है। हालांकि जेडीयू की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।