10th और 12th के Students जरा ध्यान दें: 2026 के इस महीने शुरू हो रहे हैं JAC बोर्ड के Exams, जल्दी से भर दें परीक्षा फॉर्म नहीं तो निकल जाएगी तारीख

Thursday, Nov 27, 2025-12:24 PM (IST)

JAC Board Exams: अगले साल यानी 2026 में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लगभग 2 महीने ही बचे हैं। वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना
जारी शेड्यूल में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से एक साथ शुरू की जाएगी, लेकिन दोनों एक साथ खत्म नहीं होगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी, जबकि इंटर की परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त होगी। दोनों के रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है। परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग पालियों में किया जाएगा ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहे।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है। उधर, मैट्रिक के छात्रों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी से और इंटर छात्रों के प्रवेश पत्र 17 जनवरी से जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूल और कॉलेज इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static