Bihar Crime News: समोसा नहीं खिलाने पर 15 वर्षीय किशोर की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव; इलाके में फैली सनसनी

Tuesday, Feb 11, 2025-11:12 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आपसी विवाद को लेकर 15 वर्षीय किशोर की हत्या (Murder of Teenager) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि समोसा नहीं खिलाने पर किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है।

सरसों के खेत में पड़ा हुआ था किशोर का शव।। Murder of Teenager

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव का है। मृतक की पहचान कमरुद्दीन मियां के 15 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन मियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को किशोर का शव गांव के बाहर सरसों के खेत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद खेत में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इलाके में फैली सनसनी।। Bihar Police

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जांच में एफएसएल टीम की मदद ली है। कुछ लोगों का कहना था कि जफरुद्दीन जुए में 10 रुपये जीता था। जो लोग उसके साथ जुआ खेल रहे थे उन्होंने उसको समोसा खिलाने को कहा, लेकिन जफरुद्दीन ने मना कर दिया। इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static