Bihar Crime News: खेत में दफन मिला 12 दिन से लापता ट्रैक्टर चालक का शव, घास काटते समय दिखा हाथ
Saturday, Feb 08, 2025-05:41 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_41_351595571murder1.jpg)
Bihar Crime News: बिहार के किशनगंज में एक खेत में मिट्टी के नीचे दबा एक शव बरामद (A body recovered) हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
12 दिन से लापता था ट्रैक्टर चालक।। Tractor Driver Murder
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के बीबीगंज थाना क्षेत्र के पिपला गांव का है। मृतक की पहचान किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चारघरिया गांव निवासी टिंकू कुमार के रूप में हुई है। टिंकू ट्रैक्टर चालक था, जो पिछले 12 दिन से लापता था। बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण खेत में घास काट रहे थे तभी एक हाथ मिट्टी से बाहर दिखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची और शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। हत्या की आशंका जताई जा रही है।