Bihar Tecaher News: शिक्षकों की ट्रांस्फर-पोस्टिंग को लेकर ताजा अपडेट, पढ़ लें विभाग की नई गाइडलाइन
Saturday, Feb 08, 2025-10:26 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_24_226799062teacher.jpg)
Bihar Tecaher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांस्फर-पोस्टिंग (Bihar Teachers Transfer Posting) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, शिक्षा विभाग (Education Department) ने अब शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग 4 चरणों में होगी।
पहले चरण में इन शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता ।। Bihar Tecaher News
नई गाइडलाइन के अनुसार, पहले चरण में उन शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा, जो असाध्य रोग, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं, दिव्यांगता, मानसिक दिव्यांगता, विधवा या परित्यक्ता की श्रेणी में आते हैं। दूसरे चरण में उन शिक्षकों का ट्रांसफर होगा, जिनका ट्रांसफर पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर होगा। तीसरे चरण में उन महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा, जिन्होंने ऐच्छिक स्थान से पदस्थापन की दूरी को लेकर आवेदन किया है। जबकि चौथे चरण में यह प्रक्रिया पुरुष शिक्षकों के लिए लागू होगी।
डीईओ से लेना होगा प्रमाण पत्र ।। Teachers Transfer Posting
गाइडलाइन के मुताबिक, 1.90 लाख शिक्षकों को इस बात का प्रमाण देना होगा कि उनके ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई तो लंबित नहीं है। इसके लिए सभी शिक्षकों को अब डीईओ से प्रमाण पत्र लेना होगा। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी डीईओ को आदेश दिया है कि जिन शिक्षकों ने आवेदन दिया है, उनके खिलाफ हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर फैसला लिया जाएगा।