Bihar News: बिहार का घुसखोर जिला मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 40 हजार रूपए लेते रंगे हाथ पकड़ा

Friday, Jul 04, 2025-11:07 AM (IST)

Saharsa News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि सहरसा जिले के वनगांव थाना क्षेत्र निवासी और परिवादी टून्ना मिश्रा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार ने संबंधित मत्स्य पालन की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। साथ ही गांव के अन्य लाभुकों से भी कमीशन की राशि की वसूली कर लाने के लिए उनपर दबाव डाला जा रहा था। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया और आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता सदानन्द कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। 

सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुबोध कुमार को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए जिला मत्स्य कार्यालय, सहरसा के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे भागलपुर निगरनी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static