Bihar Crime: गया में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व नक्सली को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, तलाश में जुटी पुलिस
Saturday, Feb 08, 2025-12:55 PM (IST)
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों (Crime News) के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने पूर्व नक्सली की गोली मारकर हत्या (Former Naxalite murdered) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव का है। मृतक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के दमड़ी बिगहा निवासी रामविलास मांझी के रूप में हुई है। मृतक पहले नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुछ अपराधियों ने रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पूर्व में नक्सली संगठन का सदस्य रहा है मृतक- SSP
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar News) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल और टेक्निकल सेल की टीम को भेजा गया है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह पूर्व में नक्सली संगठन का सदस्य रहा है। उसपर पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।