Bihar Crime News: बिहार के पटना में ट्रिपल मर्डर, चाकू से हमला कर एक महिला समेत 3 लोगों की हत्या, एक बच्चा घायल

Thursday, Feb 06, 2025-10:39 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के पटना जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या (Triple murder in Patna) कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात अथमलगोला क्षेत्र के गांव थम्बा की है और मृतकों की पहचान सुजीत कुमार, मनीष कुमार और उसकी पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है तथा दंपति का बच्चा भी हमले में घायल हुआ है।

लूटपाट के इरादे से किया था हमला

बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि चंद्रभूषण कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सोमवार रात गांव थम्बा में चार लोगों पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नवीन कुमार नाम का एक व्यक्ति भी इसमें घायल हुआ है जिसने पूछताछ में बताया कि लूटपाट के इरादे से चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की छानबीन में मोबाइल फोन घटनास्थल से ही बरामद किए जाने के बाद नवीन के बयान में संदेह हुआ।

तीन से चार लोग फरार

बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘जांच में आगे पता चला कि सुजीत कुमार की हत्या के इरादे से नवीन कुमार और अन्य लोगों ने गांव थम्बा के पास उस पर हमला किया। इस दौरान मनीष कुमार और उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ वहां से गुजर रहे थे। चूंकि, वे सुजीत कुमार को जानते थे तो उन्होंने बीच-बचाव किया। नवीन और अन्य लोगों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।'' सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन से चार लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static