पटना में वाहन चैकिंग के दैरान हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा; महिला सिपाही की मौत
Thursday, Jun 12, 2025-09:50 AM (IST)

Patna Road Accident News (संजीव कुमार): बिहार के पटना में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल यहां वाहन चैंकिग के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। वहीं इस घटना में एक महिला सिपाही की जान चली गई जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा एसके पुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल पथ पर हुआ। बताया जा रहा है कि रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक पटना पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान देर रात चार पहिया वाहन ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर अफरा- तफरी मच गई। मामले के गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कोमल नाम की महिला पुलिस कर्मी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एसआई दीपक कुमार और एएसआई अवधेश कुमार का उपचार जारी है।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।