Siwan News: रात में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा, मौके पर मौत
Saturday, Dec 13, 2025-01:19 PM (IST)
Siwan News: बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां गश्त कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल की तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। वहीं गाड़ी वाला मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 2 के कांस्टेबल मधु कुमार मुफस्सिल इलाके में रात में गश्त पर थे। एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई। उन्होंने बताया कि मधु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी घने कोहरे के कारण गाड़ी की पहचान नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

