Bihar News: बिहार के 1675 नए रूट्स पर चलेगी परिवहन सेवा, दिल्ली तक बस परिचालन की तैयारी तेज
Wednesday, Dec 10, 2025-09:35 AM (IST)
Bihar News: बिहार परिवहन विभाग ने राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने का बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही बिहार के अंदर 900 से ज्यादा नए रूट्स और पड़ोसी राज्यों सहित कुल 1675 नए मार्गों पर बस सेवा शुरू होने जा रही है। इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण इलाकों के लोगों को मिलेगा जो अब सीधे शहरों और दूसरे राज्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
बिहार से दिल्ली, पंजाब, एमपी तक सीधी बसें – PPP मोड में होगा परिचालन
अब तक बिहार से दिल्ली, मध्य प्रदेश और पंजाब के लिए कोई सीधी सरकारी या परमिट वाली बस नहीं चलती थी। परिवहन विभाग ने पहली बार इन राज्यों तक बस सेवा शुरू करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इसके अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल (कोलकाता), उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान तक भी नए रूट्स खोले जाएंगे।
सभी लंबी दूरी की बसें PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर चलेंगी। विभाग बहुत जल्द निजी ऑपरेटरों से आवेदन मंगवाएगा। छोटे-बड़े सभी तरह के वाहनों को इन रूट्स पर चलाने की अनुमति दी जाएगी।
सेफ्टी फर्स्ट: दो ड्राइवर नहीं तो परमिट कैंसिल!
250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाली बसों में दो ड्राइवर रखना अनिवार्य है, लेकिन ज्यादातर ऑपरेटर नियम तोड़ रहे थे। अब परिवहन विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
इस महीने से अभियान शुरू
- पिछले 4 दिनों में 30+ बसों का परमिट रद्द
- बाकी ऑपरेटरों को आखिरी चेतावनी जारी
विभाग का कहना है कि एक ड्राइवर लगातार गाड़ी चलाए तो नींद या थकान से बड़ा हादसा हो सकता है। दो ड्राइवर रखने से ड्राइवर हर 4-5 घंटे में बदल सकेंगे और सड़क सुरक्षा बढ़ेगी।
ग्रामीण बिहार को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
परिवहन विभाग का मानना है कि गांव-देहात के लोग अभी भी शहर आने-जाने में घंटों इंतजार करते हैं। नए 900+ इंट्रा-स्टेट रूट्स से हर जिले-पंचायत को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही दिल्ली, पंजाब, एमपी जैसे दूर के राज्य अब कुछ घंटों की दूरी पर आ जाएंगे। परिवहन मंत्री के मुताबिक, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार का कोई भी कोना ट्रांसपोर्ट से अछूता न रहे।”

