Patna News: अब बिहार की पिंक बसें दौड़ाएंगी महिलाएं, ड्राइवर बनने के लिए कितनी चाहिए योग्यता? जानें पूरी डिटेल

Wednesday, Nov 26, 2025-08:52 PM (IST)

Bihar Pink Bus Driver Recruitment 2025: बिहार सरकार ने बुधवार (26 नवंबर 2025) को एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है, जिसके तहत जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को पिंक बसों में Driver और Conductor की भूमिका के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कदम राज्य में महिला सशक्तीकरण (Women Empowerment) को नई ऊँचाई देने वाला माना जा रहा है। पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में हुई विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने इस योजना का औपचारिक ऐलान किया।

पटना व औरंगाबाद में मिलेगा प्रोफेशनल ट्रेनिंग

मंत्री ने बताया कि इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को Institute of Driving Training & Research (IDTR) में Heavy Vehicle Training दिया जाएगा।

  • ट्रेनिंग सेंटर: पटना और औरंगाबाद
  • पिंक बसें: Mahila Special Pink Buses
  • ट्रेनिंग के बाद सीधा मौका: BSTDC (Bihar State Transport Corporation) में नियुक्ति
  • Driver बनने के लिए न्यूनतम योग्यता: 8वीं पास
  • प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

योग्यता:

  • Driver: कम से कम 8th Pass (9वीं और 10वीं पास को प्राथमिकता)
  • आवश्यक लाइसेंस: Heavy Motor Vehicle (HMV)

कंडक्टर भर्ती के लिए चाहिए 10वीं पास योग्यता

राज्य सरकार के अनुसार कंडक्टर पद के लिए महिलाओं को 10वीं पास होना अनिवार्य है। फिलहाल राज्य में 100 पिंक बसें चल रही हैं और इनके संचालन हेतु 200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा और विभागीय कार्यों पर भी जोर

समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने विभागीय योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही: Road Safety Campaign, हेलमेट और सीट बेल्ट की Special Checking, दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा राशि जल्द उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी दिशा-निर्देश जारी किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static