Bihar News: अब VVIP को नहीं देना पड़ेगा Toll Tax, बिहार सरकार का बड़ा फैसला

Friday, Dec 05, 2025-12:42 PM (IST)

Bihar News: बिहार के परिवहन विभाग ने हाईवे पर टोल टैक्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब वीवीआईपी श्रेणी में आने वाले लोगों से  प्रदेश के किसी भी हाइवे पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों, मंत्रियों व कुछ आला अधिकारियों से अपनी सरकारी गाड़ियों में छूट वाले फास्टैग लगाने का और एनएचएआई के 'एक्जेम्प्शन पोर्टल' पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें टोल प्लाजा पर पूर्ण छूट मिल सके। जिससे वे बिना किसी बाधा के टोल प्लाजा से वाहन निकाल सकें और उनकी महत्वपूर्ण बैठकें और सरकारी कार्यक्रम प्रभावित न हो। 

बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वीवीआईपी वाहनों को टोल प्लाजा पर रोके जाने से कई बार महत्वपूर्ण बैठकें और सरकारी कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हो जाती है और समय की बचत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static