बिहार में उद्योगों को मिलेगी तेज बिजली सेवा: HT–LTIS उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान
Thursday, Dec 04, 2025-08:00 PM (IST)
पटना : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा एचटी/एलटीआईएस (HT/LTIS) उपभोक्ताओं एवं निवेशकों की विद्युत-संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत भवन, पटना स्थित अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के कॉन्फ्रेंस हॉल में ओपन हाउस (Open House) बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों वितरण कंपनियों—नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार सहित सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विभिन्न उद्योगों, व्यवसायिक उपभोक्ताओं, निवेशकों तथा एचटी एवं एलटीआईएस (HT/LTIS) उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी विद्युत संबंधी समस्याएँ को रखा। अधिकारियों ने सभी शिकायतों, सुझावों और मांगों को विस्तार से सुना और तत्काल आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को प्रदान किए।

CMD , BSPHCL ने आश्वस्त किया कि आज प्रस्तुत सभी मुद्दों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह का सीधा संवाद उद्योगों और निवेशकों के लिए अत्यंत लाभकारी है।

उल्लेखनीय है कि BSPHCL उपभोक्ता-हित में पारदर्शिता और त्वरित समाधान की दिशा में प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से हर बृहस्पतिवार को दोपहर 3:00 से 4:00 बजे विद्युत भवन में नियमित ओपन हाउस (Open House) बैठक आयोजित की जाती है! इस पहल के साथ राज्य में विश्वसनीय एवं उद्योग-अनुकूल विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।


