Bihar Crime News: पटना में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर चोरों ने डाला डाका, करोड़ों रुपए की संपत्ति चुरा हुए रफ्फू चक्कर

Saturday, Feb 08, 2025-10:53 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार में चोरी की घटनाएं ( theft in Bihar) बढ़ती ही जा रही है। चोर आए दिन बड़े-बड़े कारोबारियों और अफसरों के घरों में सेंध मार रहे है। ताजा मामला पटना से आया है जहां चोर ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Theft in Patna transport businessman's house) के घर से करोड़ों रुपए की संपत्ति चुरा कर रफ्फू चक्कर हो गए है। वहीं चोरी की इतनी बड़ी घटना के बाद पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल है। 

55 लाख की नकदी और 1करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के गहने चुराए

मिली जानकारी के अनुसार, घटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास की है। चोरों ने पटना के ट्रांसपोर्ट कारोबारी दिलीप कुमार के आवास  'दीप माला कुंज’ में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सारा परिवार गुरूवार रात किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पटना से बाहर गए हुए थे, तभी जब वह शुक्रवार सुबह घर लौटे तो पता लगा कि चोर घर से सारी नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि 55 लाख की नकदी और 1करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के गहने लेकर चोर (Patna theft case worth crores of rupees) फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर सीढ़ी लगाकर छत पर चढे़ और छत में लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे तथा करोड़ों के माल पर हाथ साफ करते चलते बने। 

जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static