Bihar Crime News: प्रतिमा विसर्जन के बाद से लापता था फाइनेंसकर्मी, रातभर ढूंढते रहे परिजन; सुबह घर से 4KM दूर मिला शव
Friday, Feb 07, 2025-04:56 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_23_471171143murder.jpg)
Bihar Crime News: बिहार में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या (Finance Worker Shot Dead) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बेलही गांव निवासी फाइनेंसकर्मी अरविंद रजक का शव गुरुवार को श्रीपुर पंचायत स्थित भेंगा धार नहर के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया है। अरविंद रजक की गोली मारकर हत्या (MURDER NEWS) की गयी है।
घर से 4KM दूर मिला शव- Finance Worker Shot Dead
सूत्रों ने बताया कि अरविंद रजक सिमराही बाजार स्थित एक टीवीएस बाइक एजेंसी में काम करता था। अरविंद बुधवार की शाम प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिवारवालों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन गुरुवार को उसका शव घर से चार किलोमीटर दूर सड़क किनारे बरामद हुआ। घटनास्थल से पुलिस को पांच खोखा बरामद (BIHAR CRIME NEWS) किया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar News: मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के Head Clerk सहित 2 कर्मी सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह
![Bihar News: मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के Head Clerk सहित 2 कर्मी सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_50_042824910suspend-ll.jpg)