Bihar News: दो बोरियों में मिली युवती की टुकड़ों में कटी लाश, सिर गायब... बिहार के सुपौल में खौफनाक वारदात
Monday, Feb 03, 2025-01:13 PM (IST)
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। क्षत-विक्षत हालत में युवती का शव मिला है, जिसके 5 टुकड़े किए गए हैं। शव को दो अलग-अलग बोरियों में बंद कर फेंका गया था। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
बोरे में मिली टुकड़ों में कटी लाश
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित परड़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित परड़ी गांव में नदी किनारे से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे तो उन्हें तेज दुर्गंध आने लगी। तेज दुर्गंध आने पर जब ग्रामीण नजदीक पहुंचे तो उन्हें शव दो बोरियों में कई हिस्सों में दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
युवती का सिर गायब
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लगभग 100 मीटर के दायरे में दो अलग-अलग बोरियों से शव के 5 टुकड़े बरामद किए। एक बोरी में धड़ रखा था और दूसरी में दोनों हाथ, पैर, ब्रेस्ट सहित अन्य अंग रखे हुए थे। हालांकि युवती का सिर नहीं मिला, जिससे मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।