Bihar Crime News: छपरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, आपसी विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या
Thursday, Feb 06, 2025-02:17 PM (IST)
Bihar Crime News: बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपसी विवाद (Murder Case) में एक युवक की चाकू मारकर हत्या (murder of a young man) कर दी गयी। वहीं, युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि बुधवार की रात नवादा गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में प्रिंस को चाकू मारकर घायल (Bihar Crime News) कर दिया गया था। प्रिंस को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। (Crime News) इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।