Bihar Crime News: 11.960 ग्राम हेरोइन बरामद, कैमूर पुलिस ने पकड़े दो कारोबारी

Monday, Feb 03, 2025-01:38 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि भभुआ वार्ड नं0-15 निवासी छागुर प्रसाद चौधरी एवं उसका भाई भरत कुमार साहनी पोस्ट ऑफिस गली में हीरोइन की ब्रिकी कर रहा है। सूचना के सत्यापन एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोच लिया।

11.960 ग्राम हेरोइन बरामद
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान छागुर प्रसाद चौधरी एवं भरत कुमार साहनी के रूप में की गई है। गिरफ्तार लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से 11.960 ग्राम हेरोइन और 5920 रुपया बरामद किया गया। इस संबंध में भभुआ थाना कांड संख्या-67 / 25,धारा - 8 (सी) /21(ए) 22/27 (ए) मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static