Kaimur News: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 कारोबारी गिरफ्तार; चोरी छिपे कर रहे अवैध कारोबार

Monday, Feb 03, 2025-06:13 PM (IST)

भभुआ: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि भभुआ वार्ड नं-11, चकबंदी रोड में मंगरू सिंह के घर में रह रहे किराएदार राजेश कुमार एवं विक्की कुमार चोरी छिपे शराब का अवैध कारोबार कर रहे है। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किरायेदारों के कमरे की तलाशी ली। 

तलाशी के क्रम में मौके से 10.340 लीटर विदेशी शराब, तीन कारतूस एवं चार मोबाईल फोन बरामद किया गया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static