VIDEO: ‘पुलिस पैसे लेकर बेचवा रही शराब’, चोरी छिपे शराब बनाने वालों और पीने वालों से तंग हुए ग्रामीण
Tuesday, Jul 15, 2025-03:39 PM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर में शराब कारोबारियों से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में भ्रमण कर शराब का धंधा बंद करने का मांग की हैं और शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर विरोध किया है। यह मामला जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन गांव का है, जहां चोरी छिपे देशी शराब बनाने वालों और अंग्रेजी शराब कारोबारी और पीने वालों के विरोध में पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों ने बैठक की है।