गयाजी में BLO की रिश्वतखोरी कैमरे में कैद,चाय-पानी के नाम पर मांग रहा था पैसे

Tuesday, Jul 15, 2025-09:30 AM (IST)

पटना: गयाजी जिले के मानपुर प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के एवज में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगा है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें संबंधित कर्मचारी पैसे लेते नजर आ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

घटना नौरंगा मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 119 की बताई जा रही है, जहां बीएलओ (BLO) गौरी शंकर पर आरोप है कि वह वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए लोगों से ₹40 की वसूली कर रहा था। वायरल वीडियो में एक युवक बीएलओ से सवाल कर रहा है कि पैसे क्यों लिए जा रहे हैं, जिस पर बीएलओ चाय-पानी के नाम पर रकम लेने की बात स्वीकार करता है।

बीएलओ की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। मामले को लेकर बीडीओ वेद प्रकाश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क होती है और किसी भी प्रकार की शुल्क वसूली गैरकानूनी है।

मुफस्सिल थाने में दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडे ने बताया कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static