शराब के शक में बाइक सवार का पीछा...पुलिस की गाड़ी से लगी टक्कर और युवक की मौत; गुस्साई भीड़ ने फूंक डाली स्कॉर्पियो

Saturday, Jul 12, 2025-02:02 PM (IST)

Gaya News: बिहार के गया जी जिले में पुलिस वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में बवाल मच गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने जांच के आदेश दिए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कोठी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मेघास्थान गांव निवासी देवबली उर्फ बाबू चौधरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को तब हुई, जब पुलिस दल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब ले जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने चौधरी का पीछा किया। पीछा करने के दौरान देवबली असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी से धक्का लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिस वाहन में आग लगा दी। मौके पर आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। गया शहर के पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर पुलिस टीम दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन को लगाई आग
एक अधिकारी ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र में हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब ले जा रहा है। इस संबंध में, हमने वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति का पीछा किया। बाद में, उस व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में, ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और आग लगा दी... जांच जारी है। अगर पुलिस दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static