फोन पर बात कर रहा था बालू कारोबारी...दबे पांव आए बदमाश और कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप
Monday, Jul 28, 2025-04:51 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में आपराधिक घटनाओं को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अपराधी बैखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामले सारण जिले से सामने आया है, जहां, अपराधियों ने एक बालू कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बलवन टोला गांव निवासी बालू कारोबारी मनीष कुमार मोबाइल फोन पर एक पेड़ के नीचे खड़ा होकर बात कर रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
परिजन घायल मनीष कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।