पटना में शराबबंदी के बीच 776 लीटर विदेशी शराब और 864 लीटर बीयर जब्त, माफिया फरार

Wednesday, Jul 16, 2025-09:42 AM (IST)

नौबतपुर: पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद की है। यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के मुताबिक, गोनवा गांव के पास एक ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नौबतपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोनवा गांव के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 776 लीटर विदेशी शराब और 864 लीटर बीयर बरामद हुई। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों वाहनों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है ताकि शराब माफियाओं की पहचान की जा सके।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि ट्रक को गोनवा गांव के पास ही क्यों खड़ा किया गया था। नौबतपुर पुलिस की इस कार्रवाई को शराब माफिया नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static