पटना तारामंडल में हुआ बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
Tuesday, Aug 19, 2025-06:36 PM (IST)

पटना:बिहार कॉउन्सिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी (बी0सी0एस0टी0), पटना तथा इन्टरनेशलन क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीटयूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) के इनटलेकचुअल प्रॉपर्टी फेसिलिटेशन सेल (IPFC) के संयुक्त त्तवाधान में, एवं भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से एक दिवसीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार (IPR) जागरूकता कार्यशाला दिनांक-18.08.2025 को आई0जी0एस0सी0-तारामंडल, पटना के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। (ICRISAT) हैदराबाद से आये विशिष्ट वक्ता, डॉ0 सूर्य मणी त्रिपाठी, ग्लोबल हेड-लीगल सर्विसेज, प्रशान्त कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, अर्नस्ट एण्ड यंग एल0 एल0 पी0, कोलकाता ने बौद्धिक सम्पदा अधिकारों की नवाचार को बढ़ावा देने में भूमिका एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के महत्त्व पर अपने मूल्यवान विचार साझा किये। कार्यशाला का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक, डॉ0 अनन्त कुमार द्वारा दिया गया। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये डॉ0 शगुफ्ता खान, समन्वयक एवं बी0सी0एस0टी0 के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम के तहत् अगला कार्यशाला दिनांक-19.08.2025 को सब-रीजनल साईन्स सेन्टर, बोध गया में आयोजित किया जायेगा।