पटना DM ने तीन BLO को किया निलंबित, FIR दर्ज करने के आदेश जारी; जानिए क्या है मामला?

Monday, Aug 11, 2025-08:27 AM (IST)

पटना: बिहार के दीघा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तीन मतदान केंद्र पदाधिकारी (बीएलओ) शिक्षिकाओं रूपा कुमारी, सलोनी कुमारी और अनुपमा भारती को पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

जानिए क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, निलंबित की गई शिक्षिकायें, बीएलओ के रूप में समय पर योगदान नहीं देने की दोषी पाई गईं। प्राप्त सूचना के अनुसार, दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर की ओर से दी गयी रिपोर्ट के आधार पर यह कारर्वाई की गई है।
  
प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश जारी     

बता दें कि इन तीनों बीएलओ के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश जारी किया गया है। जिन शिक्षिकाओं सह बीएलओ को निलंबित किया गया है उनमें श्रीमती रूपा कुमारी, शिक्षिका, शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह पटना हाई स्कूल- सह-बीएलओ, बूथ सं0- 399, श्रीमती सलोनी कुमारी, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, मुरलीचक- सह- बीएलओ, बूथ सं0- 211 और श्रीमती अनुपमा भारती, शिक्षिका, राजकीय कन्या उच्च मा.वि., शास्त्रीनगर- सह- बीएलओ, बूथ सं0-48 हैं। ये सभी शिक्षिकायें दीघा विधानसभा क्षेत्र की बीएलओ थीं। इन सभी शिक्षिकाओं पर बीएलओ के रूप में समय पर योगदान नहीं करने, निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में असहयोग, कार्यों में घोर लापरवाही और वरीय पदाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्वाचन संबंधी दायित्वों को गंभीरता से लेने की अपील करते हुये अन्य कर्मियों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई पदाधिकारी अपने उत्तरदायित्वों से विमुख होता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कारर्वाई की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static