बिहार में इन 7 BLO पर गिरी गाज, मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित
Wednesday, Aug 06, 2025-02:31 PM (IST)

7 BLO Suspended in Bihar: बिहार में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार को कम से कम सात बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को कर्तव्य में लापरवाही बरतने और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने से इनकार करने के आरोप में निलंबित कर दिया। पटना जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएलओ के निलंबन के कारणों में उनकी ड्यूटी से अनुपस्थिति, मानक प्रक्रिया की अनदेखी, मनमाने ढंग से निर्णय लेना और वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श न करना शामिल है।
इन BLO को किया गया निलंबित
मोकामा से तीन और फतुहा विधानसभा क्षेत्र से चार बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए बीएलओ में फतुहा विधानसभा क्षेत्र से ममता सिंह, अनुपमा, आरती कुमारी और मिन्नी कुमारी शामिल हैं, जबकि मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जितेंद्र कुमार चौधरी, अश्विनी कुमार और राम रतन कुमार शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया से उत्पन्न लोगों की शिकायतों और शिकायतों के समाधान के लिए प्रखंड और जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। ये शिविर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के एक दिन बाद, 2 अगस्त से शुरू हुए और मतदाताओं के दावों और शिकायतों के समाधान के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।
मतदाता सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन शिविरों में आकर मतदाता सूची में नाम शामिल होने या न होने से संबंधित अपनी समस्याओं को बता सकते हैं और अपनी शिकायतों के आवश्यक समाधान की मांग कर सकते हैं।