दर्दनाक हादसा! शिवहर में दीवार ढहने से 7 बच्चे दब कर घायल, दो बच्चों की हालत चिंताजनक; अस्पताल में भर्ती

Wednesday, Aug 06, 2025-02:06 PM (IST)

शिवहर: बिहार के शिवहर में आज यानी बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दीवार गिरने से सात बच्चे मलबे के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

बंदर को देखने के लिए दीवार पर चढ़ गए बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पिपराही थाना क्षेत्र के मेसौढा गांव की है। बताया जा रहा है कि बच्चे बंदर को देखने की उत्सुकता में दीवार पर चढ़ गए।  दीवार की हालत जर्जर थी और दबाव सहन न करने के कारण गिर गई, जिससे सात बच्चे मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मलबे को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत सरोजा सीताराम अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दो बच्चों की हालत चिंताजनक है। चिकित्सकों के उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) मुजफ्फरपुर रेफर किया है। अस्पताल में सिमानी कुमारी 6 वर्ष, ऋषभ कुमार 7 वर्ष का इलाज किया किया जा रहा है। फिलहाल, घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बताया कि घर के बगल में बिना पिलर के एक दीवार खड़ी थी। अचानक बंदर आने से बच्चों की भीड़ उमड पड़ी तथा बड़े बच्चे दीवार पर चढ़ कर बंदर को देखने लगे, तभी जर्जर दीवार ढह गयी और बच्चे उसकी चपेट में आ गये। फिलहाल, घटना की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static