पटना के सम्राट होटल में भड़की भीषण आग, अफरा-तफरी में कई लोग कूदे खिड़कियों से, 5 अस्पताल में भर्ती
Monday, Jul 28, 2025-09:34 AM (IST)

पटना: राजधानी पटना के डाकबंगला क्षेत्र में स्थित होटल सम्राट इंटरनेशनल में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जब आग लगी, तब होटल के अंदर करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि 5 अन्य को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित इस मशहूर होटल की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। लोगों के शोर मचाने और भगदड़ के बीच आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बन गया।
दमकल ने दिखाई तत्परता, 15 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर
गश्त पर तैनात पुलिस टीम ने आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को तुरंत अलर्ट किया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियाँ पहुंचीं और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दमकल कर्मियों ने 15 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे, लेकिन बड़ी राहत यह रही कि कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई।
कुछ लोगों ने कूदकर बचाई जान, पास की इमारत भी खाली कराई गई
आग के बढ़ते दायरे को देखते हुए पास की बिल्डिंग को भी सुरक्षा के लिहाज से खाली करा लिया गया। होटल के कुछ मेहमानों ने कमरे की खिड़कियों से छलांग लगा दी, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। अन्य घायलों को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
इस घटना के पीछे आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग इसकी पुष्टि के बाद ही आधिकारिक बयान जारी करेंगे।