Atal Kala Bhawan Nalanda:नालंदा में अटल कला भवन के निर्माण की स्वीकृति – सम्राट चौधरी

Friday, Jul 25, 2025-10:29 PM (IST)

पटना:उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार राज्य में सांस्कृतिक अधोसंरचना के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में नालंदा जिले को एक विशेष सांस्कृतिक सौगात प्रदान करते हुए ₹1973.26 लाख (₹19 करोड़ 73 लाख 26 हजार) की लागत से 620 दर्शक क्षमता वाले “अटल कला भवन” के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

इस संबंध में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “सरकार की अटल कला भवन निर्माण योजना के अंतर्गत नालंदा को यह महत्त्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। यह भवन स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक संगठनों एवं जनसामान्य के लिए अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच होगा।”

नवनिर्मित कला भवन नालंदा में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय पर्यटन को भी गति प्रदान करेगा। अटल कला भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जहाँ रंगमंचीय प्रस्तुतियाँ, संगीत, नाटक, व्याख्यान तथा विविध सांस्कृतिक आयोजन संभव हो सकेंगे।

सरकार की यह पहल नालंदा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static