खाना मांगने पर रसोईया ने छात्रा को गर्म करछी से जलाया, एनएचआरसी ने जहानाबाद के DM-SP को भेजा नोटिस
Saturday, Aug 09, 2025-02:33 PM (IST)

Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के जहानाबाद में आवासीय विद्यालय के रसोइये से खाना मांगने पर कथित तौर पर गर्म करछी से एक छात्रा को जलाने के मामले में जिले के अधिकारियों को नोटिस जारी किये हैं। एक बयान में कहा गया है कि यह घटना शकूराबाद क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुई।
बयान के अनुसार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने "मीडिया में आई एक खबर का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि अपने आवासीय विद्यालय के रसोइये से खाना मांगने पर छात्रा के शरीर पर गर्म करछी लगा दी गई, जिसके कारण वह जल गई।" बयान में कहा गया है कि आयोग का मानना है कि यदि खबर सत्य है, तो इससे पीड़ित के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है। बयान में कहा गया है कि इसलिए, जिला मजिस्ट्रेट और जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट में छात्रा की स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी जाए। पांच अगस्त को प्रकाशित खबर के अनुसार, रसोइया पर पहले भी इसी तरह की हरकत का आरोप लगा था और शिकायत मिलने के बाद उसे दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था।