"16 अगस्त तक ‘फर्जी’ मतदाता पहचान पत्र जमा कराएं तेजस्वी यादव", चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा नोटिस

Saturday, Aug 09, 2025-10:33 AM (IST)

Tejashwi Yadav: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच में पाया है कि बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दो अगस्त की अपनी प्रेस वार्ता में अपना जो मतदाता फोटो आईकार्ड दिखाया था वह फर्जी है और उसे आयोग द्वारा नहीं जारी किया है। 

16 अगस्त तक दीघा में जमा कराने का निर्देश 

तेजस्वी यादव का नाम एक दूसरे कार्ड नंबर के साथ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन के मतदान केंद्र संख्या 204 की सूची में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है और उसका फोटो आईकार्ड नंबर दूसरा है। तेजस्वी यादव को फर्जी कार्ड जमा कराने के लिए लिखा है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना एवं उपयोग करना कानूनी अपराध है। बिहार की दीघा विधान सभा सीट (181) के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पादधिकारी , पटना सदर ने तेजस्वी यादव को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह अपना आरएबी2916120 नंबर का ‘फर्जी'  मतदाता फोटो आईकार्ड  16 अगस्त शाम पांच बजे तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में जमा करा दें। 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने दिखाया 'फर्जी' वोटर कार्ड

दीघा क्षेत्र के मतदाता निबंधन अधिकारी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में प्रेस कांफ्रेस में उनके इस वक्तव्य का हवाला दिया है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च करने और बिहार की सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के बाद जारी सूची में मतदाता फोटो पहचान पत्र आरएबी2916120 नंबर से देखने पर उनका नाम अंकित नहीं मिला और नाम विलोपित कर दिया गया है। दीघा के मतदाता पंजीयन अधिकारी ने तेजस्वी यादव को लिखा है, ‘जांच के दौरान पाया गया कि आपका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 , बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन की सूची में क्रम संख्या 416 पर ईिपक संख्या आरएबी0456228 पर ही अंकित है।' जांच से यह भी पता चला है कि राधेपुर विधान सभा क्षेत्र के सदस्य तेजस्वी यादव के नाम 2015 और 2020 के चुनाव नामांकन पत्र में उनकी ईिपक संख्या आरएबी0456228 ही अंकित की गयी थी। उनकी ओर से इस बार सूची पुनरीक्षण के दौरान जो गणना फार्म जमा किया गया उसमें भी उनकी ईिपक संख्या आरएबी0456228 ही दर्ज की गयी है। उल्लेखनीय है कि कानून के अनुसार कोई पात्र नागरिक देश में एक समय में केवल एक क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static