पटना के सोलर हाउस गोदाम में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, काबू पाने के लिए पहुंची fire brigade की 8 गाड़ियां
Monday, Aug 11, 2025-09:33 AM (IST)

Patna Fire News: बिहार के पटना शहर में आज सुबह एक सोलर प्लेट गोदाम में आग लग गई। पटना बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास एक ऊर्जा पैनल में आग लगी है। आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा समान जलकर राख हो गया है। आग लगने से भारी नुक्सान हुआ है। गनीमत रही है कि किसी को जानी नुक्सान नहीं हुआ।
पटना सिटी DSP फायर ब्रिगेड गया नंद सिंह ने कहा, "आज सुबह सोलर प्लेट के गोदाम में आग लग गई... किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।