पटना AIIMS में MLA चेतन आनंद व उनकी पत्नी पर हमला, थाने में दर्ज कराया मामला; जांच जारी

Friday, Aug 01, 2025-08:35 AM (IST)

पटना: शिवहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आरुषि सिंह पर पटना एम्स में जूनियर डॉक्टरों ने उस समय हमला कर दिया जब वे वहां भर्ती एक मरीज का हालचाल जानने अस्पताल गए थे। पटना (पश्चिम) के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि विधायक और उनकी पत्नी डॉ. आरुषि वहां भर्ती एक मरीज को देखने एम्स गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान अस्पताल में भर्ती उनके परिचित मरीज के इलाज को लेकर दंपति और जूनियर डॉक्टरों के बीच कहासुनी और हल्की हाथापाई हुई।  

थाने में दर्ज कराया मामला; जांच जारी

एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ जहाँ जूनियर डॉक्टरों और एम्स प्रशासन ने दंपति पर अस्पताल में उपद्रव मचाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, वहीं दंपति ने भी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।' उन्होंने कहा कि बुधवार रात हुए झगड़े की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई की जाएगी।        

मरीज के इलाज में लापरवाही का मुद्दा उठाने पर हुआ बवाल

विधायक की पत्नी डॉ आरुषि के अनुसार उन्होंने वहां भर्ती मरीज के इलाज में लापरवाही का मुद्दा उठाया था, जो ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों को पसंद नहीं आया। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों ने उनके और उनके पति के साथ दुर्व्यवहार किया और जोर से चिल्लाने लगे।  चेतन पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के पुत्र हैं और पिछले साल जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़ कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दामन थाम लिया था। चेतन 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर शिवहर सीट से चुने गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static