बिहार में MLA और MLC की बल्ले-बल्ले! अब मिलेगा 99600 रुपये टेलीफोन भत्ता
Thursday, Dec 04, 2025-04:13 PM (IST)
पटना: बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों यानि MLA और MLC को अब हर माह टेलीफोन भत्ते के लिए ₹8,300 प्रति माह भुगतान किया जाएगा। इस तरह उन्हें सालाना भत्ता सीधे ₹99,600 तक मिलेगा।
नहीं देना होगा कोई वाउचर
बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में बिहार विधानमंडल (सदस्यों का वेतन, भत्ता और पेंशन) (संशोधन) नियमावली 2025 की प्रति सदन के पटल पर रखी। इसी संशोधन के बाद विधायकों को हर माह टेलीफोन भत्ते के लिए ₹8,300 प्रति माह भुगतान किया जाएगा। साथ ही इस राशि को प्राप्त करने के लिए सदस्यों को अब किसी भी तरह का वाउचर या बिल जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

