Crime News: छपरा पुलिस ने आभूषण दुकान में हुई लूट का 48 घंटे में किया खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार
Monday, Feb 03, 2025-06:38 PM (IST)
Crime News: बिहार में सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में 48 घंटे पहले हुई आभूषण दुकान के लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अपराधियों को लूट के सोना-चांदी के साथ गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सहाजितपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पिंडारा स्कूल के पास अपराधी रविश कुमार अपने कुछ साथियों के साथ अपराध की नीयत से इकट्ठा हुआ है। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छापामारी कर चार अपराधी रविश कुमार, संजीत कुमार, अजय सिंह एवं विनोद कुमार यादव को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधियों से पूछताछ में उनके निशानदेही पर आभूषण दुकान में हुई लूट का सोना और चांदी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधियों पर पूर्व में भी सारण एवं सिवान जिला में अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 282 ग्राम सोना, तीन किलो 396 ग्राम चांदी, चार मोबाइल फोन, दो पिस्तौल, चार कारतूस, दो मैगजीन, चार मोटरसाइकिल , 30 हजार रुपया, दस प्लास्टिक का ज्वैलरी बॉक्स, दो हेल्मेट, घटना में प्रयुक्त कपड़ा और जूता तथा एक चाकू बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।