भोजपुर में लूट के इरादे से आभूषण दुकान में घुसे बदमाश, स्टॉफ ने सूझबूझता दिखाते हुए ऐसे भगाया
Monday, Feb 03, 2025-04:48 PM (IST)
Loot in Bhojpur: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर से आया है, जहां अपराधी दिनदहाड़े गनप्वाईंट पर एक ज्वेलरी शॉप को लूटने के इरादे से दुकान में घुसे। लेकिन स्टाफ की सक्रियता के कारण लूट की बड़ी वारदात होने से बच गई। इधर घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दुकान स्टॉफ ने इस तरह हिम्मत दिखाते हुए भगाया
मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-जमालपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स का है। घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि चार हथियारबंद अपराधी गहनों की चोरी करने के मकसद से दुकान में आए तभी दुकान में काम करने वाला एक शख्स चुपके से दूसरी गेट से बाहर निकल आया और बाहर जाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं अपराधी घबराहट में अपना बैग छोड़कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस तरह स्टॉफ की सूझबूझता से बड़ी वारदात होने से टल गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर दुकान में लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला है। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है।