हथियार का भय दिखाकर CSP की 2 महिला कर्मचारियों से 3.50 लाख रुपए की लूट, बदमाश फरार
Saturday, Jan 25, 2025-03:01 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) की दो महिला कर्मचारियों से तीन लाख 50 हजार रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मड़वा-बसहिया गांव निवासी बिट्टू सिंह का सीएसपी केंद्र महम्मदपुर बाजार पर चलता है।गुरुवार की देर शाम को सीएसपी में काम करने वाली दो महिला सीएसपी केंद्र को बंद करने के बाद बची हुई तीन लाख 50 हजार रुपए की राशि लेकर बिट्टू सिंह के आवास पर पैदल ही जा रही थी। इसी दौरान महम्मदपुर-मुड़वा मुख्य पथ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी महिलाओं को हथियार का भय दिखाकर रूपए से भरा थैला लेकर फरार हो गये। इसके बाद दोनों महिलाएं बिट्टू सिंह के आवास पर पहुंची और उन्हें मामले की जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि बिट्टू सिंह दोनों महिलाओं को लेकर थाना पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।