समस्तीपुर में बड़ा हादसा, एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

Thursday, Jan 16, 2025-02:03 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी थाना क्षेत्र के वैनी गांव स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में बुधवार को बॉयलर के फटने के कारण दो मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) दिलीप कुमार ने यहां बताया कि जिले के वैनी स्थित एल्युमीनियम फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक बॉयलर फट गया। हादसे में दो मजदूर की मृत्यु हो गई जबकि मजदूर ज्योति, लखींद्र, पवन सिंह और राजबल्लभ भगत गंभीर रूप से घायल हो गया। दो मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई गई है जिसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में की जा रही है।

PunjabKesari

अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटे हैं। वहीं, इस हादसे की वजह से पूरे इलाके में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static