समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने बरपाया कहर, 10 वर्षीय मासूम को नोंच-नोंचकर उतारा मौत के घाट

Wednesday, Jan 15, 2025-12:22 PM (IST)

समस्तीपुर: आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है। इसी बीच एक दर्दनाक मामला समस्तीपुर से सामने आया है जहां 10 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच कर मौत के घाट उतार दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा के वार्ड 14 चोचाही गांव की है। मृत बच्ची की पहचान रेशम कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्ची मंगलवार शाम अपने घर के निकट खेल रही थी। उसी दौरान आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां पहुंचा और उसने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्चे के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर पहुंचते तब तक कुत्तों ने बच्ची को नोंच कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने मृत बच्ची का दाह संस्कार उसी शाम कर दिया। अब इस घटना के बाद से गांव में कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static