चोरी का आरोप लगा 12 वर्षीय बच्चे के साथ दुकानदार ने की क्रुरता, ठंडे पानी से मासूम को नहला फिर पाइप से......
Wednesday, Jan 15, 2025-09:37 AM (IST)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक राशन दुकानदार की एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ की गई दरिंदगी की खबर सामने आई है। दरअसल एक राशन लेने आए बच्चे पर बिस्किट चोरी का आरोप लगाकार दुकानदार ने उस बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए क्रुरता की सारी हदें पार कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहादत अली लेन की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बिस्किट चोरी का आरोप लगाकार दुकानदार ने बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसे ठंडे पानी से नहला दिया। इसके बाद बच्चे के हाथ-पैर बांधकर पाइप और डंडे के साथ निर्ममता के साथ पिटाई की। इसके बाद बच्चा घर पहुंचा तो उसने सारी बात परिजनों को बताई। घटना की जानकारी मिलने पर बच्चे के परिजन जब दुकानदार से बात करने गए तो दुकानदार उनके साथ भी बदसलूकी से पेश आया। परिजनों ने दुकानदार से कहा कि अगर चोरी की भी तो दो थप्पड़ मार लेते, इतनी क्रुरता के साथ पेश आने का क्या मतलब जिससे दुकानदार गुस्से में आ गया और परिवार वालों को पीटने लगा। वहीें परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके शरीर पर चोटों के कई निशान है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इधर इस घटना के बाद परिजनों ने तातारपुर थाने में दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आरोपी दुकानदार की तलाश कर रही है।