Train Accident: ट्रैक पर रखे पोल से टकराई चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, टला रेल हादसा।। Champaran Satyagraha Express

Wednesday, Jan 08, 2025-06:11 PM (IST)

Train Accident: आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल टकरा गई। रेल पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे और आरपीएफ दोनों ही घटना की जांच में लगे हैं।

सूत्रों ने बताया कि चैलाहां हाल्ट पर सांसद निधि से यात्रियों के बैठने के लिए सिमेंटेड बेंच बनवाया गया है। उस बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उसी क्षतिग्रस्त सिमेंटेड हिस्से को डाउन ट्रैक पर लाकर रख दिया। ट्रैक पर रखे गए उसी सिमेंटेड पोल से आनंद विहार से लौट रही सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।


क्या बोले आरपीएफ पोस्ट कमांडर? 
 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच टीम अभी तक इस साजिश के पीछे की नीयत और साजिशकर्ता को ढूंढ नहीं पाई है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर, चंदन पासवान ने बताया कि 'मामले की जांच की जा रही है। सामाजिक तत्वों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों की पहचान कर केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static