West Champaran Crime: 21 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने 2 घंटे तक बेतिया-नौतन रोड जाम किया

Friday, Dec 12, 2025-09:16 AM (IST)

West Champaran Crime: पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव में शुक्रवार (12 दिसंबर) को 21 वर्षीय युवक राहुल कुमार की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। बताया जा रहा है कि बगाही लोहिया पुल के पास कुछ लोगों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया।

इलाज के दौरान मौत, गांव में गुस्सा भड़का

हमले के बाद राहुल को पहले जीएमसीएच लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी के रहमानिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद राहुल की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए।

ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया मेन रोड जाम

गुस्साए ग्रामीणों ने बांस, लकड़ी और बैरिकेड्स लगाकर बेतिया–नौतन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बंद रहा। नौतन और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लंबे प्रयास के बाद जाम हटवाया जा सका, लेकिन क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना रहा। ग्रामीण लगातार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज, कई अज्ञात भी शामिल

राहुल की मां कमलावती देवी ने एफआईआर में बसवरिया और संसारई गांव के छह लोगों— अंबेडकर पटेल, रितिक कुमार, बबलू पटेल, गोलू यादव, अमित यादव और झुनझुन कुमार, साथ ही 5–6 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।

शिकायत में दावा किया गया है कि झुनझुन कुमार ने राहुल को घर से बाहर बुलाया। उसके बाद एक सुनियोजित तरीके से उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई और फिर लोहे की रॉड व शॉक-एब्जॉर्बर पाइप से उस पर हमला किया गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण राहुल की हालत बिगड़ती चली गई।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि वारदात के बाद आरोपियों ने फोन कर परिवार को एक्सीडेंट होने की झूठी जानकारी दी। पुलिस इसे हत्या की साजिश मानकर कई संभावित एंगल—पुरानी रंजिश और निजी विवाद—की जांच कर रही है।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम, जल्द गिरफ्तारी का दावा

सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि सड़क जाम हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। एसडीपीओ का कहना है कि मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। उधर, बसवरिया और आसपास के गांवों में शोक का माहौल है और ग्रामीण लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static