बिहार में भीषण सड़क हादसा: हाइवा और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 3 लोगों की मौत, तीन घायल । Bihar Road Accident

Thursday, Jan 09, 2025-10:53 AM (IST)

Bihar Road accident: बिहार में नालंदा जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां हाइवा और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार कुछ लोग जा रहे थे। इस दौरान प्रगति पेट्रोल पंप के समीप हाईवा और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान बरनौसा पंचायत के बरनौसा गांव निवासी गौतम पासवान की पत्नी कंचन देवी, पंडारक छपेरा गांव निवासी दंगल प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार और किशोरी प्रसाद के पुत्र विनदी प्रसाद के रूप में की गई है। 

PunjabKesari

दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन सहित फरार
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए नालंदा के पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static