BPSC Protest: 70वीं BPSC पुर्नपरीक्षा को लेकर 3 जनवरी को बिहार में रेल-सड़क रहेगी बंद, पप्पू यादव ने किया ऐलान
Thursday, Jan 02, 2025-12:29 PM (IST)
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में छात्रों का आंदोलन जारी है। इस मुद्दे पर तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में चक्का जाम करने की घोषणा कर दी है। पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में 3 जनवरी शुक्रवार को रेल-सड़क को बंद करवाया जाएगा।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि अगर चक्का जाम के बाद भी सरकार ने छात्रों की सुनवाई नहीं होती तो इसके बाद पूरे बिहार को बंद किया जाएगा। पप्पू यादव ने आगे कहा कि सरकार यदि जिद पर अड़ी रहेगी और लाखों छात्रों के भविष्य पर लाठी चलाएगी तो लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारे पास गोली खाने और लाठी खाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पप्पू यादव ने कहा कि 3 जनवरी सुबह नौ बजे से लेकर रात 11 बजे तक बिहार में रेल-सड़क पर चक्का जाम रहेगा।
बता दें कि 4 जनवरी को सिर्फ एक सेंटर 'बापू परीक्षा परिसर' का एग्जाम होने वाला है। वही छात्रों की मांग है कि सभी परीक्षा केंद्रो पर के पेपर को रद्द कर दोबारा परीक्षा करवाई जाए। ज्ञात हो कि इससे पहले 30 दिसंबर, 2024 को बिहार के कई जिलों में रेल चक्का जाम किया गया था।