BPSC Student Protest: गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान, PK ने कहा- सरकार कर रही अपना नुकसान

Sunday, Dec 29, 2024-05:10 PM (IST)

पटनाः बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को पटना के गांधी मैदान में अभ्यर्थियों का महाजुटान हुआ है। प्रशासन की मनाही और अनुमति न मिलने के बावजूद, छात्र गांधी मूर्ति के नीचे जुटे हैं। इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान पहुंचे और छात्रों को समर्थन देते हुए सरकार पर निशाना साधा।

PunjabKesari

प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी मैदान सार्वजनिक जगह है। यहां रैली या धरना नहीं हो रहा है, बल्कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करना चाहते हैं। सरकार इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर अपना ही नुकसान कर रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शन के लिए नहीं, छात्रों से मिलने आए हैं। यह सार्वजनिक स्थान है और किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। दरअसल, गर्दनीबाग में 11 दिनों तक चले प्रदर्शन के बाद, प्रशांत किशोर ने रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन करने की घोषणा की थी। हालांकि, जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

PunjabKesari

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गांधी मैदान में प्रदर्शन करना नियमों का उल्लंघन होगा और बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद, अभ्यर्थी गांधी मूर्ति के नीचे पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। बता दें कि गांधी मैदान में माहौल तनावपूर्ण है और इसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद, छात्र गांधी मूर्ति के नीचे डटे हुए हैं। प्रशांत किशोर ने छात्रों को समर्थन देते हुए सरकार की कार्रवाई की निंदा की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static