Road Accident: चारा लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 2 बच्चियों की दबकर मौत, 3 घायल

Saturday, Dec 28, 2024-11:29 AM (IST)

खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिकअप वैन के पलटने से दो बच्चियों की दबकर मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमनी गांव में जानवरों का चारा लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में दो बच्चियों की दबकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अमरजीत सदा की पुत्री वर्षा कुमारी (09) और मोहन सदा की पुत्री रवीना (08) के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static