विद्यालय के स्टोर में रखे चावल की चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन और पिकअप वैन बरामद
Sunday, Dec 29, 2024-02:47 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले की भेल्दी थाना की पुलिस ने मध्यान्ह भोजन योजना के लिए विद्यालय के स्टोर में रखे चावल की चोरी करने वाले दो चोरों को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से गिरफ्तार किया है।
'दो मोबाइल फोन और एक पिकअप वैन बरामद'
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय तरवार पूर्वी अमनौर-2 एवं मध्य विद्यालय हकमा में मध्यान्ह भोजन योजना के लिये स्टोर में रखे चावल के बोरे की चोरी कर ली गई थी।इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी। अनुसंधान के दौरान आसूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त कांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त धनंजय कुमार को चोरी किये गये 26 बोरा चावल, दो मोबाइल फोन एव एक पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों भेजे गए जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछ-ताछ एवं जांच के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सारण जिला अंतर्गत विभिन्न थाना इसुआपुर, मढ़ौरा, गौरा एवं तरैया थाना के विद्यालयों से भंडारित चावल की बोरी चोरी करने की घटना को कारित किया करता था।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भोला राय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305/331 (4) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।